टेलिवीजन एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं सारा खान का विवाद से पुराना रिश्ता है. कभी वह बाथटब में नहाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो कभी बाकि एक्ट्रेस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक नजर आती है. आजकल सारा खान की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसपर जमकर हंगामा मचा हुआ है. इस तस्वीर में सारा बिकनी में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते ही सारा खान ट्रोल हो गईं. ट्रोलर्स ने सारा खान के इस बोल्ड लुक पर भद्दे कमेंट किए और उन्हें तरह-तरह की बातें कहीं. कई लोगों ने उन्हें कहा ”तुम मुसलमान हो..तुम्हें अपने कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए”. कुछ ट्रोलर्स ने सारी सीमाएं ही पर कर दी और लिखा, ”कुछ तो शर्म करो”.
वैसे सेलेब्रिटी का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. सारा खान इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सारा खान को फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि उनका कहना है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं.
https://www.instagram.com/p/BmMC9RgnUd2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सारा ने टीवी शो ‘सपना बाबुल का..बिदाई’ से छोटे पर्दे पर आगाज किया था. 2010 में वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस-4’ में भी नजर आई थीं. कुछ समय पहले सारा खान का बाथ टब में नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें कई भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ ही देर में उस वीडियो को इंटरनेट से हटा लिया गया.
https://www.instagram.com/p/BkpKMz6HYAu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal