किसानों की मांग को लेकर आज दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही कहा है कि एमएसपी निश्चित तौर पर किसानों को मिलनी ही चाहिए।

सरकार ने जो लिखित प्रस्ताव भेजा गया था उसमें भी एमएसपी का जिक्र है। मैं जब तक डिप्टी सीएम हूं तब तक किसानों को एमएसपी मिले ये सुनिश्चित करूंगा। जब मैं ये करने में असमर्थ हो जाऊंगा तो इस्तीफा दे दूंगा।
भारतीय जनता पार्टी आज से देशभर के सभी जिलों में प्रेसवार्ता और चौपाल का आयोजन कर लोगों को कृषि बिल के बारे में बताएगी। आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपालों का आयोजन भाजपा की ओर से किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार और किसान दोनों को ही पीछे हटना होगा। सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal