खेल

FIFA World Cup : ये टीमें ऐसे पहुंच सकती हैं नॉकआउट दौर में

फुटबॉल विश्व कप 2018 के ग्रुप चरण के अंतिम मैच सोमवार से खेले जाएंगे। इस दौरान हर ग्रुप में दोनों मैच एक साथ शुरू होंगे ताकि टीमें परिणाम को फिक्स नहीं कर पाए। ब्राजील, उरुग्वे, फ्रांस, क्रोएशिया, इंग्लैंड और बेल्जियम जैसी टीमें पहले ही नॉकआउट में जगह बना चुकी है। आइए अब नजर डालते हैं कि अन्य टीमें किस तरह प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर सकती हैं। हर ग्रुप में किस तरह नजर आ रहा है अभी समीकरण... ग्रुप 'ए' : मेजबान रूस और उरुग्वे इस ग्रुप से पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। ये दोनों टीमें अब ग्रुप में शीर्ष पर बने रहने के लिए भिड़ेंगी। सऊदी अरब और मिस्त्र तीसरे स्थान के लिए आमने-सामने होंगी। ग्रुप 'बी' : स्पेन और पुर्तगाल इस ग्रुप से नॉकआउट में पहुंचने की दावेदार होंगी, लेकिन ईरान इनसे 1 अंक पीछे है। पुर्तगाल यदि ईरान के खिलाफ मैच ड्रॉ भी करवा लेगा तो नॉकआउट में पहुंचेगा। स्पेन यदि मोरक्को के खिलाफ मैच ड्रॉ भी करवा लेता है तो नॉकआउट में पहुंचेगा बशर्ते पुर्तगाल अपना मैच जीत जाए। ग्रुप 'सी' : पूर्व चैंपियन फ्रांस 6 अंकों के साथ पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुका है, लेकिन वह डेनमार्क को हराकर शीर्ष पर बना रहना चाहेगा। मैच ड्रॉ रहा तो भी वह शीर्ष पर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए पेरू को हराना होगा और यह उम्मीद करनी होगी कि डेनमार्क दूसरे मैच में फ्रांस से हार जाए। इस स्थिति में भी ऑस्ट्रेलिया को कम से कम दो गोलों के अंतर से यह मैच जीतना होगा। ग्रुप 'डी' : अर्जेंटीना को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मैच में नाइजीरिया को हराना होगा और यह उम्मीद करनी होगी कि क्रोएशिया दूसरे मैच में आइसलैंड से हार नहीं जाए। क्रोएशिया इस ग्रुप से क्वालीफाई कर चुका है। नाइजीरिया यदि 2 गोल के अंतर से जीता तो क्वालीफाई हो जाएगा। नाइजीरिया ने यदि मैच ड्रॉ भी करवा लिया तो भी नॉकआउट में पहुंच सकता है बशर्ते आइसलैंड अपना मैच 2 गोल के अंतर से नहीं जीत जाए। ग्रुप 'ई' : ब्राजील यदि सर्बिया के खिलाफ मैच जीत जाए या ड्रॉ भी करवा ले तो भी शीर्ष पर रह सकता है यदि स्विट्‍जरलैंड दूसरे मैच में कोस्टा रिका पर बड़ी जीत दर्ज नहीं कर ले। अभी ब्राजील का गोल अंतर बेहतर है। स्विस टीम ‍यदि कोस्टारिका से मैच ड्रॉ भी करवा ले तो भी आगे बढ़ जाएगी। स्विस टीम यह मैच हारकर भी आगे बढ़ सकती है बशर्ते सर्बिया भी पराजित हो जाए। सर्बिया यदि मैच जीत जाए तो नॉकआउट में पहुंचेगा, वह ड्रॉ मैच खेलकर भी आगे बढ़ सकती है बशर्ते स्विस टीम अपना मैच दो गोल के अंतर से हार जाए। ग्रुप 'एफ' : मैक्सिको यदि स्वीडन के खिलाफ ड्रॉ भी करवा ले तो शीर्ष पर रहते हुए आगे बढ़ जाएगा। जर्मनी को यदि आगे बढ़ना है तो स्वीडन के समान परिणाम लाना होगा। यदि दोनों मैच ड्रॉ रहे तो इस बात से आगे बढ़ने वाली टीम का फैसला होगा कि किस टीम ने कितने गोल दागे। ग्रुप 'जी' : इंग्लैंड और बेल्जियम इस ग्रुप से पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। अब इनके बीच ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए संघर्ष होाग। मैच ड्रॉ होने की स्थिति में इंग्लैंड शीर्ष पर रहेगा। ट्‍यूनीशिया और पनामा के बीच तीसरे स्थान पर आने की जंग होगी। ग्रुप 'एच' : जापान ने यदि पोलैंड के साथ मैच ड्रॉ भी करवा लिया तो आगे बढ़ जाएगा। सेनेगल और कोलंबिया के मैच की विजेता टीम आगे बढ़ेगी। यदि मैच ड्रॉ भी रहा तो अफ्रीकी टीम नॉकआउट में पहुंचेगी।

फुटबॉल विश्व कप 2018 के ग्रुप चरण के अंतिम मैच सोमवार से खेले जाएंगे। इस दौरान हर ग्रुप में दोनों मैच एक साथ शुरू होंगे ताकि टीमें परिणाम को फिक्स नहीं कर पाए। ब्राजील, उरुग्वे, फ्रांस, क्रोएशिया, इंग्लैंड और बेल्जियम …

Read More »

FIFA World Cup 2018 : कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 से हराकर कायम रखीं उम्मीदें

कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप एच के मुकाबले में पोलैंड को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। यह इस विश्व कप में उसकी पहली जीत है। साथ ही उसने नॉक आउट दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। जापान और सेनेगल के 4-4 अंक हैं जबकि कोलंबिया के 3 अंक हो गए हैं। 28 जून को अपने अंतिम लीग मैच में कोलंबिया को सेनेगल से और जापान को पोलैंड से खेलना है। ऐसे में प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने का मौका अभी भी खुला हुआ है। पिछले विश्व कप में छह गोल दागने वाले मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्ज और कप्तान राडमेल फाल्काओ ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को फीफा विश्व कप में अपनी टीम कोलंबिया को नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने से बचा लिया। येरी मिना, फाल्काओ, और कुलाड्राडो के गोलों की मदद से दुनिया की 16वें नंबर की टीम कोलंबिया ने ग्रुप एच के मुकाबले में आठवें नंबर की टीम पोलैंड को 3-0 से पस्त करके उसे नॉकआउट की दौड़ से बाहर कर दिया। हालांकि रोड्रिग्ज गोल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने दो गोल करने में अच्छी मदद की। विश्व कप के इतिहास में कोलंबिया और पोलैंड पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हुए थे जिसमें कोलंबियाई टीम बाजी मारने में सफल रही। पिछले मैच में पोलैंड की टीम 1-2 से हार गई थी जबकि कोलंबिया को जापान ने 2-1 से मात दी थी। हालांकि रोड्रिग्ज पर कोलंबियाई टीम ने भरोसा जताते हुए अंतिम एकादश में शामिल किया और उन्होंने गोल करने में मदद की। वह पिछले मैच स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में खेले थे। मिना ने दिया जश्न मनाने का मौका - पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमें मिडफील्ड में खेलती रहीं लेकिन 31वें मिनट में कोलंबिया के एबेल अगुइलर को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।वह खड़े नहीं हो पा रहे थे इसलिए उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। फिर दो मिनट के बाद कोलंबिया को कॉर्नर मिला, लेकिन पोलैंड के डिफेंस ने इसे बेकार कर दिया। 37वें मिनट में कोलंबिया के पास फिर गोल करने का मौका था, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के बायें बार से लगकर वापस आ गई। इस बीच, कॉर्नर से कोलंबियाई खिलाड़ी रोड्रिग्ज ने गेंद किक की लेकिन गोलकीपर ने आगे आकर उसे पकड़ लिया। ज्यादा अटैक करने का फायदा कोलंबिया को 40वें मिनट में गोल के रूप में मिला। रोड्रिग्ज ने बॉक्स के अंदर खूबसूरत पास दिया और वहां मुस्तैद खड़े मिना ने तेजी से हेडर मारकर गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया। पहला हाफ कोलंबियाई टीम 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही। फाल्काओ के लिए सुनहरा पल - 70वें मिनट में फाल्काओ के लिए सुनहरा पल आया जिसे उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया। फाल्काओ ने डी के अंदर से चालाकी से दायें पैर से गेंद को जाली में डालकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। फाल्काओ पिछले विश्व कप में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे और उन्होंने अपने विश्व कप करियर का पहला गोल दागा। इसके पांच मिनट बाद ही रोड्रिग्ज ने 30 वर्षीय मिडफील्डर जुआन कुलाड्राडो को पास दिया और उन्होंने लगभग हाफ पिच से तेजी दौड़ते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया जहां गोलकीपर के अलावा कोई डिफेंडर मौजूद नहीं था। कोलंबियाई टीम ने 3-0 से मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

कोलंबिया ने फीफा विश्व कप के ग्रुप एच के मुकाबले में पोलैंड को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। यह इस विश्व कप में उसकी पहली जीत है। साथ ही उसने नॉक आउट दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार …

Read More »

FIFA World Cup: ग्रुप में समान अंक की स्थिति में इस तरह होगा फैसला

FIFA World Cup: ग्रुप में समान अंक की स्थिति में इस तरह होगा फैसला

रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में सोमवार से विभिन्न ग्रुपों के अंतिम दौर के मुकाबले होंगे। फुटबॉल में हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट्‍स में ग्रुप के अंतिम दौर के मुकाबले एक साथ आयोजित किए जाते है ताकि मैचों के …

Read More »

FIFA World Cup: अर्जेंटीना टीम ने कोच साम्पोली के खिलाफ की बगावत

FIFA World Cup: अर्जेंटीना टीम ने कोच साम्पोली के खिलाफ की बगावत

फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप दौर से ही बाहर होने की कगार पर खड़ी गत उपविजेता अर्जेंटीना टीम के खिलाड़‍ियों ने कोच जॉर्ज साम्पोली के खिलाफ बगावत कर दी हैं। खिलाड़‍ियों ने अर्जेंटीना फुटबॉल संघ से साफ कह दिया कि …

Read More »

FIFA World Cup 2018 : जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराया, क्रूस ने जिंदा रखीं उम्मीदें

टोनी क्रूस द्वारा इंज्यूरी टाइम (90+5 वें) में किए गए गोल की बदौलत जर्मनी ने विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के समूह-एफ के मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। साथ ही गत विजेता टीम ने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। इस जीत के साथ ही जर्मनी ने विश्व कप में स्वीडन के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा। पिछले 12 मैचों में उसे स्वीडन से हार नहीं मिली है। जर्मनी ने शुरुआती हमले किए और वह गोल करने के करीब भी पहुंचा। 10वें मिनट में मार्को रेयस ने मूव बनाया और टिमो वर्नर को पास दिया, लेकिन स्वीडन के विक्टर लिंडेलोफ ने उसे नाकाम कर दिया। इसी के काउंटर अटैक में बर्ग को मौका मिला लेकिन वह नाकाम हो गया। 32वें मिनट में ओला तोइवोनेन ने गोल कर स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। 1970 विश्व कप में सेमीफाइनल के बाद यह पहला मौका रहा जब जर्मनी मध्यांतर में गोलों के मामले में पिछड़ रहा था। मध्यांतर के बाद तीसरे मिनट में जर्मनी के मार्को रेयस ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। 82वें मिनट में जेरोम बाओटेंग को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया, जिसके बाद वह 10 खिलाड़ी से खेला। अंतिम मिनट में जर्मनी ने विपक्षी गोल पर कई हमले किए लेकिन स्वीडिश गोलकीपर ओलसन ने उन्हें सफल नहीं हो सके। जर्मनी के मारियो गोमेज के हेडर को ओलसन ने बार के ऊपर से निकाल दिया। जब लगा कि मैच बराबरी पर खत्म हो जाएगा तो क्रूस ने फ्री किक से गोल दागते हुए टीम को 2-1 की जीत दिला दी। टोवोनन का टशन : चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने आक्रामक शुरुआत की। तीसरे मिनट में टिमो वार्नर से हेडर के जरिये मिले पास पर जूलियन ड्रेक्सेलर ने पेनाल्टी स्पॉट से किक लगाया, लेकिन उसे स्वीडन के डिफेंडर ग्र्रैनक्विस्ट ने अपने शरीर से रोकते हुए गोल के मौके को जाया कर दिया। आधे घंटे के खेल में गेंद पर ज्यादातर समय तक कब्जा जर्मनी का रहा, लेकिन मौका टोवोनन ने मारा। खेल के 32वें मिनट में क्लेसन से मिले पास को टोवोनेन ने नॉयर के ऊपर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर जर्मन खेमे में हलचल मचा दी। इसके बाद जर्मनी ने हमला बोला। पहले गुंडोगन के और फिर मूलर के प्रयास को स्वीडन के गोलकीपर ओल्सन ने बेकार कर दिया। हाफ टाइम के इंजुरी टाइम में नॉयर ने स्वीडन को दोहरी बढ़त लेने से उस समय रोक दिया जब लार्सन की फ्री किक पर बर्ग ने गेंद को हेडर के जरिये गोल पोस्ट में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन नॉयर ने अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए शानदार बचाव किया। रीस ने कराई वापसी : दूसरा हाफ जब शुरू हुआ तब जर्मनी को पता था कि उसे सबसे पहले स्वीडन की बढ़त को खत्म करना था और काम किया मार्को रीस ने। खेल के 48वें मिनट में ड्रैक्सेलर की जगह खेलने आए मारियो गोमेज ने रीस को स्वीडन के डी में गेंद दी जिस पर रीस ने जादुई टच देकर जर्मनी को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तो गेंद जैसे स्वीडन के पाले में चिपक सी गई। जर्मन टीम लगातार हमले बोलती रही लेकिन कभी किस्मत तो कभी स्वीडन के गोलकीपर की चपलता की वजह से जर्मनी बढ़त नहीं ले पा रहा था। बोएटेंग को रेड कार्ड : खेल के 72वें मिनट में पहला यलो कार्ड झेलने वाले बोएटेंग को 10 मिनट बाद दूसरा यलो कार्ड दिखाया गया। दो यलो कार्ड यानी एक रेड कार्ड और बोएटेंग को मैदान से बाहर जाना पड़ा जिससे जर्मनी को आगे का खेल सिर्फ 10 खिलाड़ियों से पूरा करना पड़ा। स्वीडन के बर्ग को बोएटेंग का गिराना महंगा पड़ा और इसका हर्जाना उन्हें मैदान से बाहर जाकर चुकाना पड़ा। खेल के 88वें मिनट में स्वीडन के गोलकीपर ने एक शानदार बचाव किया। निर्धारित समय में खेल बराबरी पर जरूर रहा लेकिन उसका रोमांच कम नहीं था। जब खेल इंजुरी टाइम में गया तो रोमांच भी चरम पर पहुंच गया। इस दौरान जर्मनी की टीम लगातार हावी रही और आखिरी मिनट में मिली फ्री किक पर क्रूस ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागकर जर्मन खेमे में खुशियां बिखेर दीं। लो ने बदली टीम : इस अहम मुकाबले के लिए जर्मन कोच जोकिम लो ने चार अहम बदलाव किए और मैट हुमेल्स, सामी खेदिरा, मेसुट ओजिल और प्लाटेंडार्ट को बाहर रखा। उधर स्वीडन के कोच जेनी एंडरसन ने एक बदलाव करते हुए जैनसन की जगह बीमारी से उबरकर लौटे लिंडेलोफ को मौका दिया।

टोनी क्रूस द्वारा इंज्यूरी टाइम (90+5 वें) में किए गए गोल की बदौलत जर्मनी ने विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के समूह-एफ के मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। साथ …

Read More »

FIFA World Cup : सर्बिया ने फीफा पर लगाया पक्षपात और धोखाधड़ी का आरोप

सर्बियाई फुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख स्लेविसा कोकेजा ने फीफा पर रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दौरान उनके देश के साथ पक्षपात और धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया। सर्बिया को कालिनग्राड में ग्रुप 'ई' के मुकाबले में स्विट्‍जरलैंड के हाथों शुक्रवार को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद सर्बियाई फुटबॉल प्रमुख कोकेजा ने फीफा पर यह गंभीर आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने फीफा के सामने अपना विरोध भी दर्ज करा दिया। कोकेजा का आरोप था कि इस मैच में जर्मन रेफरी को नियुक्त किया गया जिसकी वजह से कई फैसले प्रभावित हुए। इनमें सबसे प्रमुख फैसला वह था जब एलेक्झेंडर मिट्रोविक को दो स्विस खिलाड़‍ियों ने पकड़कर गिराया, लेकिन जर्मन रेफरी या वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) ने पेनल्टी नहीं दी। कोकेजा ने कहा, 'यह सिर्फ वीएआर की गलती का मामला नहीं है। फीफा में जो लोग रेफरी नियुक्त करते है, उन्होंने जानबूझकर यह काम किया। सभी को मालूम है कि स्विट्‍जरलैंड की आधी से ज्यादा आबादी जर्मन लोगों की हैं। फीफा ने हमारे साथ जो अन्याय किया उसे लेकर सर्बियाई खिलाड़ी, स्टाफ और सर्बियाई जनता बहुत दुखी है।' जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फीफा इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा- यह सब जानबूझकर किया गया है और मुझे नहीं लगता है कि इस मामले में फीफा किसी पर कोई कार्रवाई करेगा। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। एलेक्झेंडर मिट्रोविक ने पांच मिनट के अंदर ही हैडर के जरिए गोल दागते हुए सर्बिया को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। स्विट्‍जरलैंड 52वें मिनट में बराबरी पर आया जब ग्रेनिट शाका ने दमदार शॉट के जरिए गोल दागा। इसके बाद खेल के अंतिम क्षणों में जेरदान शाकिरी ने गोल दागते हुए स्विस टीम को 2-1 से जीत दिलाई।

सर्बियाई फुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख स्लेविसा कोकेजा ने फीफा पर रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दौरान उनके देश के साथ पक्षपात और धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया। सर्बिया को कालिनग्राड में ग्रुप ‘ई’ के मुकाबले में …

Read More »

ICC ने ठुकराई चांदीमल की अर्जी, लकमल को कप्तानी

बाल टेम्परिंग में फ़सने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तानी सौपी गई है. टेस्ट गुलाबी गेंद डे-नाइट कंडीशन में होगा. चंडीमल ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी पर उसे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ठुकरा दिया. बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा,'श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू होने जा रही तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम के कप्तान होंगे. लकमल को चमल की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया गया है.' इस बीच ICC से मिली जानकारी के अनुसार चंडीमल द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने के बाद उनका उनका प्रतिबंध लंबे समय तक के लिए बढ़ सकता है. अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में दोनों टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.

बाल टेम्परिंग में फ़सने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तानी सौपी गई है. …

Read More »

24 जून : भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा और शर्मनाक दिन

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय लगातार बुलंदियों को छू रही है. भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय वनडे की सबसे सफल टीम है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का सिक्का चल रहा है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा दिन भी आया जब भारतीय टीम मात्र 42 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी. यह दिन था 24 जून 1974 का. यानी कि आज से ठीक 44 साल पहले का. भारत के लिए 24 जून 1974 का दिन सबसे बुरा और शर्मनाक दिन माना जाता है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम 1974 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेल रहे थी. इस दौरान 24 जून को भारतीय टीम ने अपने सभी विकेट मात्र 50 रन के भीतर 42 रनों पर ही खो दिए थे. भारतीय टीम का यह शर्मनाक हश्र मैच की दूसरी पारी में हुआ था. भारतीय टेस्ट इतिहास का यह अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले और न ही इसके बाद में भारत का ऐसा हश्र कभी नहीं हुआ. भारतीय टीम इससे पहले 58 रनों पर ढ़ेर हुई थी. ख़ास बात यह है कि 58 रनों पर भारतीय टीम दो बार सिमट गई थी. पहली बार भारतीय टीम 58 रनों पर 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑल आउट हो गई थी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम इसी स्कोर पर 5 साल बाद यानी कि 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में ढ़ेर हुई थी. जबकि भारत ने अपना न्यूनतम चौथा स्कोर 1996 में अफ्रीका के ख़िलाफ़ बनाया था. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगे 66 रनों पर ही घुटने टेक बैठी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय लगातार बुलंदियों को छू रही है. भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय वनडे की सबसे सफल टीम है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का सिक्का चल रहा है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में …

Read More »

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

मौजूदा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खराब प्रदर्शन से दुखी होकर एक प्रशंसक ने यह नोट लिखकर घर छोड़ दिया कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. सुसाइड नोट लिखकर घर से …

Read More »

कबड्डी मास्टर्स: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा. ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाये और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाए. भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी. ठाकुर को पूरा श्रेय देते हुए भारतीय कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा , ‘‘ उसने उनके दोनों कार्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया. ’’ पाकिस्तानी टीम कहीं भी भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखी और उनके कोच नबील अहमद ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने की बात कही. उन्होंने कहा , ‘‘ हम आज यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला. हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है.

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com