Asia Cup: भारत-पाक मैच को लेकर कुछ ऐसा बोले सौरव गांगुली, दोनों देशों के फैंस हुए खुश

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का होगा। गांगुली ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 50-50 का होगा।’

एशिया कप में भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है।  इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। विराट की जगह रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। गांगुली से जब विराट की गैरमौजूदगी के टीम पर असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विराट का न होना समस्या नहीं है। भारतीय टीम फिर भी काफी अच्छी है।’

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत का सामना 19 सितंबर को पाकिस्तान की टीम से होगा। हालांकि इससे ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ भी मुकाबला खेलेगी। 

इस टूर्नामेंट को भारत सबसे ज्यादा 6 बार जीत चुका है, इसके साथ ही वह डिफेंडिंग चैंपियन भी है। भारत ये खिताब 1984, 1988, 1990/1991, 1995, 2010 और 2016 में अपने नाम कर चुका है। पिछली बार में ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इसके अलावा हमेशा ही इसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया है। इस बार एशिया कप 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

एशिया कप का आगाज़ 1984 में हुआ था। पहला एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था और इस बार भी ये टूर्नामेंट वहीं खेला जा रहा है। यूएई में ये तीसरा मौका है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 1984 के बाद 1995 में भी एशिया कप यूएई में ही हुआ। खास बात ये है कि जब भी एशिया कप यूएई की धरती पर खेला जाता है, तो इस टूर्नामेंट का विजेता भारत ही बनता है। 1984 में भी भारत ने ही खिताब जीता था और 1995 में भी टीम इंडिया ही इस खिताब की चैंपियन बनी। 

एक और मजेदार बात है और वो ये कि जब भी यूएई में ये टूर्नामेंट खेला जाता है तो खिताबी मुकाबला हमेशा ही भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाता है।

भारत के बाद नंबर आता है श्रीलंका का। श्रीलंका  की टीम 5 बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा जमा चुकी है। श्रीलंका 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशियाई चैंपियन बना है। आपको बता दें कि भारत ने साल 1986 में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि अफगानिस्तान के हाथों 91 रन से मात खाने के बाद श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

वहीं भारत के कट्टर विरोधी पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी को उठाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com