फुमियो किशिदा फिर चुने गए जापान के प्रधानमंत्री

FILE PHOTO: A candidate of the ruling Liberal Democratic Party (LDP) presidential election, former Foreign Minister Fumio Kishida delivers a campaign speech in Tokyo, Japan September 17, 2021. Yoshikazu Tsuno/Pool via REUTERS

टोक्यो। संसदीय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद फुमियो किशिदा को फिर जापान का प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

संसद ने करीब एक महीने पहले उन्हें प्रधानमंत्री चुना था। इसके बाद उन्होंने तुरंत चुनाव की घोषणा कर दी थी।

465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है। इस जीत को महामारी से निपटने और खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है। बुधवार को वह दूसरे मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com