रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया है. रणबीर कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि उनके लिए फिल्म का पहला पार्ट करना बहुत मुश्किल था जिसमें संजय दत्त की जिंदगी के दर्द की शुरुआत को दिखाया गया है. संजय की मां की जब डेथ हो जाती है उस सीन को करना रणबीर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. बता दें, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने संजय की जिंदगी के एक-एक पल को बेहद स्वभाविक तरीके से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. रणबीर का एक सीन ट्रेलर से काफी चर्चा में बना हुआ है वो है रणबीर का जेल में न्यूड हो जाना. दरअसल बम ब्लास्ट में फंसे संजय दत्त को पूछताछ के लिए जब पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है तो वहां उनके सारे कपड़े उतारकर तलाशी ली जाती है. इस सीन में रणबीर पूरी तरह से न्यूड दिख रहे हैं. खैर इस फिल्म से पहले भी रणबीर कपूर न्यूड हो चुके हैं.
ट्रेलर लॉन्च इंवेट पर पहुंचे रणबीर कपूर ने फिल्म में न्यूड सीन देने पर कहा कि ‘संजू’ में उन्हें यह सीन करने में कोई भी मुश्किल नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तो पहली फिल्म में ही न्यूड चला गया था. मेरा टॉवल गिर गया था. मैं असल जिंदगी में थोड़ा शर्मीला हूं, लेकिन जब कैमरे के सामने होता हूं तब आपको अपनी भावनाओं को लेकर न्यूड रहना पड़ता है.’
बता दें, संजय दत्त की 350 गर्लफ्रेंड को लेकर भी दर्शकों के बीच चर्चा गर्म है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही मजेदार अंदाज में होती है. रणबीर कपूर बताते हैं कि उनकी जिंदगी पर फिल्म आ रही है. जिसके बाद शुरू होती है असली कहानी. उसके बाद धीरे-धीरे वे अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का खुलासा करते हैं. संजू बताते है कि आखिर उन्होंने ड्रग्स लेना क्यों शुरू किया था. वे अपने पापा से नाराज थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था वो क्या करे. पहली बार उन्होंने इस वजह से ड्रग्स ली थी. दूसरी बार तब ली जब मां बीमार थीं और तीसरी बार… तीसरी बार तक मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था. इसके आगे उनकी जिंदगी के कुछ हंसीन और मस्ती भरे पल आते हैं लेकिन अचानक पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है.
Openetworks was one of the major greenfields fibre providers to complain about NBN Co's intervention into that market, stating back in that by offering to install the fibre to new housing developments for free, NBN Co would be running the other providers out of business. Precipitation is distributed throughout the year, with a maximum in autumn and winter. I learned a lot about the medical field in and out of the lab at bostwick labs. They typically are the only wolves in a pack to mate and produce pups, however in areas where prey is abundant and life is mostly stress-free, multiple litters within a pack can occur. Draw up the dose— Leave the syringe in the vial and turn both upside down. If over half of the players do so, the accused person is eliminated and night begins. States require licensure foritcists to ensure the safety of the public. It was introduced late in the model year, and produced through. The second floor has 56, third has 20 and the fourth floor has 12 pillars. As in World War I, the French generals expected that armour would mostly serve to help infantry break the static trench lines and storm machine gun nests. The drift time is defined as the leading-edge time, corrected for an offset described by a time calibration constant and corresponds to the time it takes for the closest primary electron cluster to drift to the wire.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal