टेलीविजन शो ‘बेहद 2’ में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के साथ जल्द नजर आने वाले अभिनेता आशीष चौधरी का कहना है कि उनका और जेनिफर का रिश्ता काफी मजबूत है. आशीष ने कहा, “किरदार की मांग के अनुसार मैं इसे अपने करियर के शुरुआती प्रयास के तौर पर ले रहा हूं, ताकि भविष्य में बड़े और अच्छे मौके पा सकूं.”

इसके आगे आशीष ने कहा, “बेहद 2′ को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और मैं सुनिश्चित हूं कि यह काफी मजेदार होने वाला है. जेनिफर बुद्धिमान और मेहनती कलाकार हैं. वह एक ऐसी इंसान हैं, जिनसे मेरे रिश्ते काफी मजबूत हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस परियोजना में उनकी उपस्थिति शो को चयनित करने के मेरे फैसले को आसान कर देगी.”
वहीं इस बारे में जेनिफर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह शो को लेकर उत्साहित होने के साथ ही थोड़ी घबराई हुई भी हैं.
जेनिफर ने कहा, “माया एक बार फिर से? लेकिन क्या हम तैयार हैं? मैं उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई भी हूं. मुझे उम्मीद है कि हर पल मुझ पर प्यार बरसाने वाले मेरे दर्शकों को शो का सीक्वल पसंद आएगा. इस बार माया की हद सभी बाधाओं को तोड़ने वाली है.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal