अपना 47वां जन्मदिन मना रहीं बालीवुड अभिनेत्री
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि बढ़ती उम्र को वह प्रगति के तौर पर लेती हैं। वह कितने साल की हो गई हैं और कौन सा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, इसके बारे में नहीं सोचतीं। यही नहीं आज अपना 47वां जन्मदिन मना जा रहीं उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि जब लोग मुझे आंटी कहकर ट्रोल करते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती। उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि मैं आप लोगों को हाथ जोड़कर यह बताना चाहती हूं कि यदि आप मुझे इसके जरिए परेशान करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है। मुझे इन बातों से कोई परेशानी नहीं होती। उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि मैं सोचती हूं कि बढ़ती उम्र के साथ आपकी जिंदगी में भी काफी कुछ बदलाव आए हैं और आप समृद्ध हुए हैं। उर्मिला ने कहा कि साल गुजरने के साथ ही सीखती जा रही हैं।
उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि जिंदगी में समय के साथ जो लोग अच्छी चीजें नहीं सीखते हैं, उन्हें दुखी होना पड़ सकता है। मैं किसी पर टिप्पणी या जजमेंट नहीं दे रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने जिंदगी में हमेशा अपना काम से सीखने का प्रयास किया है, जो मेरे सामने आया है। जन्मदिन के मौके पर उर्मिला मातोंडकर गरीबों के बीच जरूरी सामान का वितरण करने की योजना बना रही हैं। यही नहीं वह अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव जुड़ने वाली हैं। उर्मिला मातोंडकर कहती हैं कि वह जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन करने में यकीन नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी परवरिश ही कुछ ऐसी हुई है कि मैं जन्मदिन जैसी चीज को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं रहती।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal