विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कुछ दिनों बाद हम सबको बिग बॉस 14 के विनर का नाम पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले घर के अंदर कई टास्क दिए जा रहे हैं. जहां बचे हुए कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया है जिसका नाम है ‘टिकट टू फिनाले.’ इस टास्क में कोई भी एक कंटेस्टेंट इस टिकट को हासिल कर अपनी फिनाले में जगह बना सकता है. खबरों कि मानें तो ‘टिकट टू फिनाले’ का टिकट रुबीना दिलैक ने जीता है और वहीं रुबीना ने निक्की तंबोली को नॉमिनेशन से बचाकर उन्हें पहला फाइनलिस्ट घोषित किया.

बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस टास्क फिनाले में जाने का मौका देने का फैसला पारस छाबड़ा को करना था. पारस छाबड़ा ने टिकट टू फिनाले में जाने का मौका रुबीना दिलैक को दिया. लेकिन इसके साथ ही एक मोड़ यह भी था कि रुबीना दिलैक के पास एक सदस्य को अपने साथ आगे ले जाने का मौका था. इस तरह रुबीना दिलैक ने निक्की तंबोली के साथ दोस्ती दिखाते हुए उन्हें अपने साथ आगे ले जाने का फैसला किया. जहां निक्की घर की पहली फाइनलिस्ट बनीं.
बिग बॉस के बुधवार के एपिसोड में घरवालों को एक नया टास्क दिया गया था. घरवालों को बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में एक प्लेटफार्म के अंदर रखे हुए बैग्स में उनका स्टैम्प लगाना हैं और उन्हें ये बैग्स बैरल में रखने हैं. जिस सदस्य के बैरल में सबसे ज्यादा बैग्स रहेंगे वो सदस्य ये टास्क जीत लेगा.
टास्क के दौरान सबसे पहले आउट होती हैं देवोलीना, जहां उनके बैरल में एक भी बैग मौजूद नहीं था. देवोलीना के बाद निक्की तंबोली और राखी सावंत भी इस रेस से बाहर होती हुई नजर आईं. अब इस टास्क में रुबीना दिलैक, अली गोनी, और राहुल वैद्य बचे हैं. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर रुबीना के साथ अंत में किसकी जंग छिड़ती है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal