नई दिल्ली : सरकार प्याज की कीमतों में समय-समय पर होने वाली तेज वृद्धि पर अंकुश लगाना चाहती है। इसके लिए वह 2021-22 में बफर स्टॉक के लिए 2 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है। इससे त्योहारी सीजन के दौरान भी प्याज की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव लीना नंदन ने कहा, “वर्ष 2019-20 में हमने लगभग 57,000 टन प्याज खरीदा था। उसके बाद 2020-21 में एक लाख टन प्याज खरीदा गया। अगले वित्त वर्ष में हम त्योहारी सीजन के दौरान कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए दो लाख टन खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की भंडारण सुविधाएं बनाने में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना चाहती है। उन्होंने कहा, हम हर साल त्योहारी सीजन के दौरान प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। सरकार ने प्याज और दालों के बफर स्टॉक के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के वास्ते 2021-22 में 2,700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह 2020-21 के बजटीय आवंटन से 35 फीसदी अधिक है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा, हम इस साल और भी दालें खरीदेंगे, जिन्हें सब्सिडी वाली कीमतों पर दिया जाएगा। 2 करोड़ टन के मुकाबले, हम अगले वित्त वर्ष में 2 करोड़ 30 लाख टन खरीदने का लक्ष्य रखते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal