इस साल रिलीज़ होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। सलमान ख़ान स्टारर इस बिग बजट फिल्म का फैंस को बसब्री से इंतज़ार है। फिल्म का ट्रेलर आज सुबह 11 बजे रिलीज़ किया गया है जो कि रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है।
दमदार डायलॉग्स और धमाकेदार एक्शन सीन्स से भरपूर ‘राधे’ का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इस ट्रेलर में सलमान ख़ान ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर सभी शॉक्ड रह गए हैं। राधे के लिए सलमान ने अपने सालों पुराने ‘कमिटमेंट’ को तोड़ दिया है। अगर आप ट्रेलर देखेंगे को तो आपको उसमें सलमान ख़ान दिशा पाटनी को किस करते हुए नज़र आएंगे। सलमान का हर फैन ये सीन देखकर शॉक्ड रह गया है, क्योंकि सब जानते हैं कि सलमान ऑनस्क्रीन कभी भी किसिंग सीन नहीं देते हैं।
सलमान से कई इंटरव्यूज़ में भी ये सवाल पूछा जा चुका है कि वो ऑनस्क्रीन किसिंग सीन क्यों नहीं देते हैं, तो हर बार भाईजान का जवाब होता है कि वो पर्दे पर ऐसे सीन करने में सहज नहीं होते हैं, इसलिए अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को किस नहीं करते हैं। हालांकि एक्टर ने 32 सालों पर 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री के साथ किसिंग सीन दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। लेकिन उसके पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है। और इस सीन के बाद एक्टर ने फिर भी पर्दे पर किस नहीं किया।
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने भाग्यश्री के साथ किसिंग सीन का किस्सा शेयर किया था। एक्टर ने बताया था, ‘मुझे, भाग्यश्री और सूरज बड़जात्या को इस फिल्म (मैंने प्यार किया) की बहुत ज़रूरत थी। उसमें मैंने और भाग्यश्री ने एक दूसरे किस किया था, लेकिन तब भी हम दोनों के बीच में एक ग्लास था हमने सीधे किस नहीं किया था। लेकिन वो किसिंग सीन इंडिस्ट्री के बेस्ट किसिंग सीन्स में गिना जाता है’। आगे एक्टर ने बताया था कि ‘अगर मैंने एक बार पर्दे पर किस कर लिया तो बार-बार करना पड़ेगा फिर मैं डायरेक्टर को मना नहीं कर पाऊंगा इसलिए में पर्दे पर किस करता ही नही हूं’।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal