आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादेसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की माने तो यह सभी लोग एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे। मूलरुप से इटावा जनपद के गांव नाय का पुरा निवासी इच्छा कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। वे वहां हलवाई का काम करते हैं। गांव में रहने वाले उनके भाई गोविंद राम के बेटे ईशू की सोमवार को सगाई का कार्यक्रम है। इसमें शामिल होने के लिए चाचा इच्छा कुमार गुप्ता परिवार संग सोमवार की सुबह कार से इटावा के लिए निकले। कार में इच्छा कुमार की पत्नी रेखा, पुत्री प्रीति, भाई गोविंद राम, छोटा भतीजा निशू उर्फ बिपिन सहित नौ लोग सवार थे। अभी उनकी फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बाबरपुर के पास लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि सामने से आये एक अज्ञात वाहन से कार टकरा गई। इसमें हादसे में इच्छा कुमार उनकी बेटी प्रीति और भतीजे नीशू समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal