फतेहपुर की एक युवती कल से चित्रकूट की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सतना से लापता है। आशंका है कि उसका अपहरण किया गया है।
चित्रकूट की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिला के नया गांव थानाक्षेत्र के सती अनुसुइया आश्रम से जयदेवी (18) पुत्री देवराज (48) निवासी धौरहरा, थाना जाफरगंज फतेहपुर कल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने थाना में सूचना दी कि शाम 5 बजे जयदेवी के मोबाइल से फोन करने वाले ने अपहरण की सूचना दी है। कोई फिरौती नहीं मांगने से बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।
लापता युवती शरद पूर्णिमा पर परिवार के लोगों के साथ चित्रकूट दर्शन करने व परिवार के बच्चे का मुंडन कराने आई थी। परिवार के 17 अन्य लोग भी थे। नया गांव थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि युवती गुम होने की जानकारी मिली है। अपहरण नहीं हुआ है। जल्द पता लगाकर उसे परिवार के लोगों के हवाले किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal