लखनऊ। सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ गिरजेश कुमार चौधरी को सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद आनन फानन में आलमबाग स्थित अवध नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में भेज दिया गया। केजीएमयू के लारी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है जहा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। केजीएमयू के डॉक्टरों के अनुसार उन्हें माइनर हॉर्ट अटैक पड़ा है और इलाज जारी है, हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि उनका हॉर्ट अभी 25 प्रतिशत का काम रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने देर रात इस मामले में बताया कि फिलहाल चिकित्सकों ने एंजियोग्राफी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की हालत को खतरे से बाहर बताया है। केजीएमयू के मीडिया इंचार्ज प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट की हालत अभी गंभीर है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal