
उन्नाव। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने औरास, मियागंज, नवाबगंज ब्लाक में संचालित इण्टरमीडिएट विद्यालयों मे कक्षा 12 के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मद्द करने के लिये सोलर ऊर्जा द्वारा चलित लैम्पों का वितरण व्यक्तिगत तौर पर किया। पूर्व सांसद ने विद्यालय पहुँच कर कक्षा 12 के बच्चों से उनके शैक्षणिक तैयारी के विषय में बातचीत करते हुये कहा कि अपने जिले ने सदैव होनहार प्रबुद्ध, मनीषियों की श्रृंखला देश को समर्पित किया है। इसलिये जिले की ये सकारात्मक ऊर्जा सदैव देश व समाज के निर्माण में सहायक हो। इस हेतु युवा पीढ़ी को ज्ञानर्जन करके आगे उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ना होगा। विद्यालय प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों में अवधेश सिंह, राम किशोर सिंह, पवन दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह, रामदेव सिंह, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचन्द्र, राम नरेश सिंह, मोती लाल, सुभाष चन्द्र, तालिब रिजवी आदि ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा विद्यार्थियों को दिये सहयोग के लिये आभार व धन्यवाद दिया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सोलर लैम्प वितरण कार्यक्रम के पश्चात माखी न्याय पंचायत का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात के दौरान कहा कि हर क्षण वह जिले की जनता के साथ है तथा वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से जनता को प्रभावित हो रही है उससे वह वर्तमान भाजपा सरकार के निरंकुश भ्रष्ट शासन से संघर्ष को तैयार है। पूर्व सांसद के साथ प्रमुख रुप से विमलेश सिंह, अनूप मेहरोत्रा, अब्बास, आफताब आलम बउवा, नियाज आलम, महमूद, फतेह बहादुर, विजय यादव, मो0 यूनुस, आर0के0 चौहान, सुरेश उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal