जगदलपुर (छत्तीसगढ़) : बस्तर संभाग में निर्बाध तरीके से चुनाव संपन्न कराने चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर रहा है और निरापद तरीके से मतदान कराने आगामी दस दिन के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों की उपस्थिति एवं हलचल का पता लगाने चार जिलों में ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा। अधिक संवेदनशील माने जाने वाले दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के तहत ट्रैकर का उपयोग भी किया जा रहा है। बस्तर संभाग के सातों जिले में अब तक सुरक्षाबलों की 421 कंपनियां आ चुकी हैं। यहां तैनात बलों के अलावा और अधिक 538 कंपनियों की मांग की गई थी। बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है। फिलहाल इन्हें सातों जिलों में मांग के अनुसार भेज दिया गया है। इन पैरामिलिट्री फोर्स में सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल, एसएसबी, आईटीबीपी, औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ ही पंजाब सेप फोर्स भी यहां आ चुकी है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों का नुकसान करने के लिए जगह-जगह आईईडी लगा रखे हैं। इंडक्शन के दौरान जवानों को इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal