लखनऊ : धनतेरस पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में जमकर सोना और चांदी की खरीददारी हुई। इसके साथ ही धन की लालसा लिये लोगों ने मिट्टी के बने कुबेर की भी खरीददारी की। वहीं प्रसाद के लिए किराना दुकानों में भी ग्राहकों की खासी भीड़ रही जिससे आज दुकानदारों की चांदी ही चांदी रही। धनतेरस के अवसर पर आज बाजारों में धूम रही और हर जगह धनतेरस की खरीद पर आम जनता उत्सुक दिखे। शहर के विभिन्न बाजारों का भी यही माहौल दिखा। ज्वैलर्स की दुकानों में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने सोने चांदी के आइटमों की खरीद फरोख्त की। इसके साथ ही बर्तन, सर्राफा की दुकानों पर सारे दिन भीड़ लगी रही। लोग आज के दिन लक्ष्मी गणेश के सोने चांदी के सिक्के खरीद दीपावली के दिन उनकी पूजा अर्चना करते है।
वहीं किराना की दुकानों में प्रसाद के लिए खरीददारों की भीड़ दिनभर बनी रही और यहां तक कि प्रसाद की दुकानें सड़कों पर भी सजी रहीं। धनतेरस के अवसर पर जहां लोगों ने सोने चांदी के जेवरातों की जमकर खरीदारी की, वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के कुबेर की मूर्ति की भी जमकर बिक्री हुई। बताया जा रहा है कि कुबेर की पूजा के लिए मिट्टी की मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है। इसी के चलते कुबेर की मिट्टी की मूर्ति 100 रुपये से 500 रुपये तक में बिकी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal