भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों नामांकन की प्रक्रिया जारी है। अब तक प्रदेशभर में कुल 394 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में गत दो नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद चार नवम्बर को रविवार की छुट्टी थी, इसलिए इस दिन नामांकन जमा नहीं किए। इससे पहले दो नवम्बर को 18 नामांकन जमा हुए थे, जबकि तीन नवम्बर को 41 अभ्यथियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। सोमवार, पांच नवम्बर को जमा हुए नामांकन को मिलाकर अब तक कुल 394 उम्मीदवारों द्वारा नामांक-पत्र जमा किए गए हैं। इनमें रीवा जिले में सबसे अधिक 28 पर्चे भरे गए हैं।
आगर-मालवा में पांच, मंडला में एक, अलीराजपुर से दो, मंदसौर में दो, अनूपपूर में आठ, मुरैना में 14, अशोकनगर में आठ, नरसिंहपुर में एक, बालाघाट में 16, नीमच में तीन, बड़वानी में तीन, पन्ना में दो, बैतूल में सात, रायसेन में नौ, भिण्ड में चार, राजगढ़ से आठ, भोपाल से 11, रतलाम में 13, रीवा में 28, छतरपुर में 11, सागर में 10, छिन्दवाड़ा में 11, सतना में 25, दमोह में 13, सीहोर में छह, दतिया में तीन, सिवनी में नौ, देवास में 14, सिंगरौली में छह, धार में 12, शहडोल में 4, डिंडौरी में पांच, शाजापुर में एक, गुना में 11, श्योपुर में तीन, ग्वालियर में 11, शिवपुरी में आठ, हरदा में चार, सीधी में 13, होशंगाबाद में आठ, टीकमगढ़ में छह, इंदौर में सात, उज्जैन में नौ, जबलपुर में सात, उमरिया में तीन, झाबुआ में तीन, विदिशा में 11, कटनी में चार, खण्डवा में तीन और खरगौन में आठ नामांकन जमा हुए हैं। बुरहानपुर में अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal