देश के सबसे लम्बे जलमार्ग के शुरू होने से बदल जाएगी इन राज्यों की सूरत
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को प्रयागराज-हल्दिया वॉटर हाईवे के मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अपने क्षेत्र की जनता को 2400 करोड़ का तोहफा देने जा रहे हैं। वाराणसी में वाजिदपुर गांव में एक विशाल जनसभा का पंडाल और मंच बनाया गया है। अपरान्ह तीन बजे के बाद प्रधानमंत्री इसी मंच से देश व दुनिया को संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देने वाले तोहफे से विकास के मॉडल को प्रस्तुत कर दिखायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के सबसे बड़े प्रयागराज-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन करेंगे, जिसकी कुल लम्बाई 1620 किलोमीटर है। यह जलमार्ग देश के चार राज्यों को जोड़ते हुए 20 टर्मिनल और 18 फ्लोटिंग को जोड़ेगा, इसके साथ ही इसकी क्षमता 12 लाख टन है।
अपरान्ह दो बजकर तीस मिनट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से उड़कर कुछ ही मिनटों में प्रधानमंत्री मोदी रामनगर के उस स्थान पर पहुंच जायेंगे, जहां पर मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करना है। प्रधानमंत्री के प्रयागराज-हल्दिया वॉटर हाईवे के मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ करने के बाद पुन: बाबतपुर लौटेंगे। हवाई अड्डे के बाहर देश के प्रधानमंत्री का रोड शो होगा और वहां से रिंग रोड होते हुए प्रधानमंत्री वाजिदपुर गांव पहुंचेंगे। जहां मंच से वह अपना संदेश देश दुनिया को देंगे। वाराणसी के विकास मॉडल को सबके सामने प्रस्तुत करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal