दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : गीदम में पहले चरण के लिए चुनाव मतदान करवाकर चुनावी ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी अभय टोप्पो की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई है। मृतक कर्मचारी नशे में धुत होना बताया जा रहा है, उसकी सुबह एक गड्ढे में लाश बरामद हुई है। गीदम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कर्मचारी नाम अभय कुमार टोप्पो है। मृतक की 12 नवंबर को दंतेवाड़ा के पोलिंग बूथ नम्बर 118 पर ड्यूटी लगा था। चुनाव संपन्न होने के बाद वह शाम को मतदान दल के साथ निर्वाचन शाखा लौट गया, फिर वहां से वह अपने घर गीदम के लिए निकल गया, लेकिन वह घर पहुंचा ही नहीं। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने गड्ढे में एक लाश देखी, जिसकी सूचना गीदम पुलिस को दी। माैके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal