लखनऊ : धर्म निरपेक्षता एवं समाजवाद को सशक्त स्वर देने वाले मुलायम सिंह यादव का 22 नवम्बर को 79वां जन्मदिन है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नेताजी का जन्मदिन ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी ताकि लोकजीवन में धर्म निरपेक्षता एवं सामाजिक सद्भाव जैसे शाश्वत मूल्यों को ताकत मिले। इस अवसर पर पार्टी ने समस्त जिला/महानगर अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारीगणों से अनुरोध किया है कि वह समाज के गरीब, दीन-दुखियों व मजदूरों के मध्य जाकर नेताजी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए फल वितरण एवं रक्त दान करें तथा संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें, जिससे जनमानस में यह संदेश जाये कि इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं होती हैं। इसी क्रम में लखनऊ व इटावा के सभी नेतागणों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि दोनों जगहों पर उक्त कार्यक्रम वृहद रूप से मनाया जाये। लखनऊ में कार्यक्रम 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर व इटावा के सैफई में विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा अतिशीघ्र बनाकर अवगत करायें ताकि उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया जा सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal