जौनपुर : रेलवे की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जौनपुर में रेल पटरी टूटने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। शाहगंज रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर आगे रेलवे पटरी टूटने के कारण मंगलवार की सुबह गेट मैन की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। देहरादून से हावड़ा जा रही देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन से आगे बढ़ी कि गेट मैन द्वारा पटरी टूटने की सूचना देने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर शाहगंज से बेलवाई स्टेशन के बीच गोड़िला फाटक के पास मंगलवार की सुबह टूटी मिली रेल पटरी को समय रहते गेटमैन चंद्रशेखर ने देख लिया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद तत्काल स्टेशन अधीक्षक द्वारा ट्रेन रुकवायी गई। हालांकि तब तक देहरादून एक्सप्रेस बेलवाई स्टेशन से आगे के लिए रवाना हो चुकी थी। आनन फानन में रेलवे पथ निरीक्षक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और टूटी रेलवे पटरी को ठीक करा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व भी दो बार शाहगंज स्टेशन व चिरैया मोड़ गेट के पास पटरी टूटी मिल चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal