सुलतानपर : थाना चांदा पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता सन्तोष पांडेय की पिटाई कर दी। मामला जब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल जांच कराकर एक दारोगा व एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। चांदा थाना पुलिस मंगलवार को दोपहर लगभग 2.00 बजे चांदा रेलवे लाइन के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। प्रतापपुर कमैचा ब्लाक के भाजपा मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय अपनी बाइक से बेटे को डाक्टर के यहां ले जा रहे थे। तभी सिपाही ने उनकी बाइक रोक ली और वाहन के कागजात मांगे। भाजपा नेता ने घर से कागज लाने की बात कही। इतने में पुलिस और भाजपा नेता के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद संतोष की पिटाई करके उन्हें थाने भेज दिया गया। आरोप है कि वहां पर एसओ ने भी उन्हें जमकर पीटा।
सूचना मिलने पर भाजपा नेता रमापति मौर्य की अगुवाई में दर्जनों संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंच गए और दारोगा व सिपाही को निलम्बित करने की मांग पर अड़ गए। प्रकरण की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सीओ लंभुआ को मामले की जांच सौंपी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसपी अनुराग वत्स ने उपनिरीक्षक अमरनाथ, सिपाही धीरेन्द्र राजवंशी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal