नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन का 70वां वार्षिक अधिवेशन
लखनऊ। नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के रेलवे स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित 70वेें वार्षिक अधिवेशन में उस समय अफरातफरी की हालत बन गयी जब अधिवेशन में आए केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के एक बयान से कर्मचारीगण भड़क गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे उन्हें धक्कमुक्की से बचते हुए कार्यक्रम से जाना पड़ा। इस दौरान धक्कामुक्की, अभद्रता और हाथापाई भी हुई जबकि सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्री की फ्लीट के आगे कर्मचारी कूद गए और साथ में रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद आरपीएफ और यूपी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उनकी फ्लीट निकाली।
हंगामे की शुरुआत रेलमंत्री के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने यूनियन पर रेल कर्मियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। पीयूष गोयल ने कहा कि यूनियन लोगों को बहका रही है। यह युवाओं को गलत राह पर ले जा रही है। इसके बाद नारेबाजी और हंगामे के बाद किसी कर्मचारी ने रेलमंत्री की ओर गमला भी उछाल दिया। उनके भाषण के बाद कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता भी की। अधिवेशन में संबोधन के दौरान गोयल के इस बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ और यूनियन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal