-अखिलेश पाण्डेय
लखनऊ। प्रदेश की जनता को अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रदेश में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए यूपी सरकार गोरखपुर और रायबरेली में एम्स की स्थापना एवं विभिन्न जिलों में सात मेडिकल कालेज की स्थापना का कार्य तेजी से पूर्ण करा रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान आम जनता को कम खर्चे में एम्स जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यावस्था प्रदान कर सरकार की मंशा को पूर्ण कर रही है। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थित सभी विभाग में उत्कृष्ठ डॉक्टरों की श्रृंखला द्वारा अपने विभाग में पंजीकृत रोगियों को बेहतर इलाज प्रदान कर रहे हैं। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में इमरजेंसी के प्रभारी एसोसिएट प्रो0 डा.शिव शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में उनकी टीम गंम्भीर अवस्था में आये मरीजों को भर्ती कर बेहतर इलाज कर शत—प्रतिशत मरीजों को घर भेजने का कार्य कर रही है। यहां मरीज आते हैं दूसरों के सहारे लेकिन जाते हैं अपने पैरों पर चलकर।

इस सन्दर्भ में डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी ने कहा कि यहां मरीज शहर के साथ ही दूर दराज के क्षेत्रों से आते हैं। इस विश्वास के साथ कि हमें यहां बेहतर इलाज मिलेगा, हम उनके इस उम्मीद को कायम रखने का प्रयास करते हैं ताकि वे अपने परिवार के बीच स्वस्थ होकर जायें। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में दस और अन्य दस, कुल 20 बेड की यहां सुविधा उपलब्ध है। इमरजेसी में आये मरीजों को भर्ती कर हम बेहतर इलाज कर रहे हैं जिससे वे स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर को वापस जा सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान—पान पर ध्यान नहीं देने से बीमारियां बढ़ रही हैं— जैसे गैस्ट्रो, कार्डियो के साथ ही कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अपना खान-पान ठीक करके इन बीमारियों को रोका जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal