नई दिल्ली : आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने एनटीपीसी के केंद्रीय विद्यालय परिसर में पूरे उत्साह के साथ 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। लगभग 2000 लोगों ने विशाखापत्तनम से लाइव सत्र और केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी परिसर में कॉमन योग प्रोटोकॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े।
इस मौके पर पांचजन्य के प्रधान संपादक हितेश शंकर मुख्य अतिथि थे, इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला के साथ जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ झा भी मौजूद थे। एआईआईए निदेशक प्रभारी प्रो. (डॉ.) महेश व्यास, डीन पीएच.डी; प्रो. (डॉ.) योगेश बडवे, डीन पीजी; डॉ. एम.एम. राव, एम.एस., एआईआईए; डॉ. शिव कुमार हरती, एचओडी स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग तथा अन्य स्टाफ ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग ने औपचारिक रूप से योग एवं आहार के माध्यम से गैर-संचारी रोगों का प्रबंधन नामक पुस्तक का विमोचन किया। इसके साथ एआईआईए ने औपचारिक रूप से एक योग पार्क का उद्घाटन किया। यह समर्पित स्थान योग के नियमित अभ्यास को बढ़ावा देने और विद्वानों, कर्मचारियों और व्यापक समुदाय के बीच स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है।
एक अन्य कार्यक्रम में, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने सुप्रीम ऑफ इंडिया के साथ मिलकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में विशेष योग सत्र का आयोजन किया। भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ-साथ निदेशक (स्वतंत्र प्रभार) एआईआईए प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला और एआईआईए के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal