तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ईरान तब तक इजराइल के साथ संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं करेगा, जब तक इजराइल पहले ऐसा नहीं करता। यह बयान ईरान से जुड़े राज्य-संबद्ध समाचार माध्यम ‘नूर न्यूज’ के हवाले से आया है।
राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने कहा, “ईरान संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं करेगा, जब तक जायोनिस्ट शासन (इजराइल) पहले ऐसा नहीं करता। तेहरान बातचीत के लिए तैयार है और ईरानी जनता के अधिकारों की रक्षा वार्ता की मेज पर करने को इच्छुक है।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद सोमवार को ईरान और इजराइल के बीच संघर्षविराम लागू किया गया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद इजराइल ने आरोप लगाया कि तेहरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए उसपर रॉकेट दागे। ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में जुटा ईरान
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इजराइली हमलों से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में ईरान जुट गया है। ईरानी सरकार की प्रवक्ता फातेमा मोहेजरानी ने मंगलवार को कहा, “हमने आवासीय इलाकों, वैज्ञानिक केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों, स्वास्थ्य सेवाओं और आम नागरिकों पर हमलों को झेला है… इसलिए हमारे सामने पुनर्निर्माण की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पुनर्वास योजनाओं को लागू किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal