Asim Munir US Visit: फिर से अमेरिका पहुंच गए आसिम मुनीर, जानें इस बार क्या है आर्मी चीफ का मकसद

Asim Munir US Visit: अमेरिका और पाकिस्तान ट्रंप के इस कार्यकाल में काफी नजदीक आ गए हैं. अमेरिका ने एक और भारत पर जहां 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया तो वहीं पाकिस्तान के साथ डीलिंग कर रहा है. इधर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं. वे इस दौरान, अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की. सेना प्रमुख ने सैन्य नेतृत्व और नेताओं के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों से बातचीत की.

Asim Munir US Visit: जनरल कुरिल्ला को द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए सराहा
अमेरिका ने आधिकारिक रूप से आसिम मुनीर की यात्रा की जानकारी नहीं दी है. अमेरिका ने ये तक नहीं बताया है कि आखिर कब वे अमेरिका गए हैं. फील्ड मार्शल मुनीर ने इस दौरान, जनरल माइकल कुरिल्ला के नेतृत्व और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की है. उन्होेंने इसके अलावा, एडमिरल कूपर को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का विश्वास जताया.

Asim Munir US Visit: जनरल केन को मुनीर ने पाक आने का दिया निमंत्रण
पाक आर्मी चीफ ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की. दोनों के बीच पेशेवर हितों के मामलों पर चर्चा हुई. उन्होंने केन को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया.

Asim Munir US Visit: पाकिस्तानी प्रवासियों से की बात
पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान, पाकिस्तान के उज्जवल भविष्य में विश्वास बनाए रखने और निवेश आकर्षित करने में एक्टिवली योगदान करने का आग्रह है. सेना के अनुसार, प्रवासियों ने पाकिस्तान की प्रगति और विकास में मदद करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. बता दें, इससे पहले भी मुनीर अमेरिका के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने ट्रंप के साथ लंच किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com