भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला भारत आने वाले हैं. वे भारत की फ्लाइट में बैठ चुके हैं. जल्द ही शुभांशु भारत में कदम रखने वाले हैं. उन्होंने अमेरिका से निकलने से पहले फ्लाइट में बैठे हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा- यू ही चला चल राही… जीवन गाड़ी है, समय पहिया. मुझे अपने देश पहुंचने की बेसब्री है.
प्रधानमंत्री से कल कर सकते हैं मुलाकात
शुभांशु के पिता एसडी शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा लंबे वक्त बाद भारत आ रहा है. वह सबसे पहले बेंगलुरू जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांशु कल ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वे लखनऊ यानी अपने घर जाएंगे. उनके स्वागत के लिए लखनऊ में तैयारियां हो रहीं हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि फ्लाइट में बैठते ही मेरे दिल में बहुत सारी भावनाएं उमड़ने लगी हैं. उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का मुझे बहुत ज्यादा दुख है. लेकिन परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. अलविदा कहना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन जिंदगी में हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए. मुझे लगता है- यूं ही चला चल रही, जीवन गाड़ी है समय पहिया.