Trump-Putin Meets: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही. अलास्का में दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए करीब तीन घंटे बात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट तक ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन उन्होंने इस दौरान, किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी मीटिंग बहुत पॉजिटिव रही है. हमने कई प्वाइंट्स पर सहमति जताई है. हालांकि, अभी कोई डील नहीं हुई है. ट्रंप ने इस मीटिंग को 10 में से 10 नंबर दिए हैं. पुतिन ने कहा कि उनके लिए रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी है. उन्होंने अगली मीटिंग मॉस्को में करने का सुझाव दिया है. अपनी-अपनी बातें कहकर दोनों नेता तुरंत मच से चले गए.
बता दें, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि मीटिंग के बाद वाशिंगटन लौटते वक्त ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से लंबी बात की. लेकिन लेविट ने भी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर कोई बात नहीं की.
Trump-Putin Meets: ट्रम्प–पुतिन प्रेस ब्रीफिंग की 5 अहम बातें
ट्रम्प और पुतिन के बीच, 3 घंटे क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली.
12 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, लेकिन दोनों नेताओं ने किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया.
ट्रंप ने कहा कि बैठक पॉजिटिव रही, लेकिन एक भी समझौता नहीं हुआ.
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उसकी असल वजह को खत्म करना जरूरी.
पुतिन ने बोला कि अगर 2022 में ट्रम्प राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता.