Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी हैं. इस बीच सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे. जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में यूरोपीय देशों के कई नेता भी मौजूद रहे. बता दें कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के दो दिन बाद ये बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. ट्रंप ने कहा कि, उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ पुतिन की बैठक कराने की भी तैयारी शुरू कर दी है.
यूस-यूक्रेन युद्ध होने वाला है खत्म- ट्रंप
जेलेंस्की से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि, “युद्ध खत्म होने वाला है. यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है. हम इसे खत्म करवाएंगे.”
लंबे समय तक बनी रहे शांति
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन और सबके साथ काम करने की बात की. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह लंबे तक बनी रहे. ट्रंप ने कहा कि हम सिर्फ दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के साथ काम करने का जिक्र करते हुए कहा कि हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे और हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यह कारगर हो. ट्रंप ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं, तो यह कारगर होगी. इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है.
सुरक्षा की गारंटी महत्वपूर्ण मुद्दा- जेलेंस्की
वहीं व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज वाशिंगटन में महत्वपूर्ण बैठक हुई. हमने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. यह एक लंबी और विस्तृत बातचीत थी, जिसमें युद्ध के मैदान की स्थिति और शांति स्थापना के हमारे कदमों पर चर्चा शामिल थी. यूरोपीय नेताओं और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भी कई बैठकें हुईं.”
जेलेंस्की ने आगे कहा, “हमने सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, युद्ध समाप्ति की दिशा में एक प्रारंभिक बिंदु. हम संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा इन गारंटियों का समर्थन करने और उनका हिस्सा बनने की तत्परता के महत्वपूर्ण संकेत की सराहना करते हैं. आज हमारे बच्चों की वापसी, रूस द्वारा बंदी बनाए गए युद्धबंदियों और नागरिकों की रिहाई पर काफ़ी ध्यान दिया गया. हम इस पर काम करने पर सहमत हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेताओं के स्तर पर एक बैठक का भी समर्थन किया. संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए ऐसी बैठक ज़रूरी है.”