भिंड : मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। एक चरण में हो रहे चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। हालांकि इस बीच भिंड से गोली चलने की खबर आई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों के साथ तोडफ़ोड़ की सूचना भी मिल रही है। भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में मछन्द गांव में मतदान केंद्र क्रमांक 120, 122 के सामने मतदान को प्रभावित करने के लिए फायरिंग की गई है। यहां से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा के समर्थक दीपक सिंह ने फायरिंग की है। गोली चलने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। मतदान रोक दिया गया है। पुलिस ने दीपक सिंह को हिरासत में ले लिया है। एक अन्य घटनाक्रम के तहत लहार विधानसभा के रायपुरा पोलिंग क्रमांक 39, 40 पर ईवीएम मशीनें तोड़ने की खबर है। बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मशीनें तोड़ दी हैं। साथ ही तहसीलदार की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई है, जिसके चलते मतदान रोक दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal