उत्तराखंडः देहरादून व चमोली में आपदा के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश जारी, दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून व टिहरी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान हैं और देहरादून समेत राज्य में आपदा का संकट लगातार गहरा रहा है। देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी में आपदा के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब तक अंतिम लापता नहीं मिल जाता तब तक सर्च अभियान जारी रहेगा।

टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील अन्तर्गत सकलाना पट्टी के कटऑफ हो गए ग्राम रगड़गांव, सेरा, घुड़साल आदि गांवों के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत और खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है । साथ ही मेडिकल टीम भी हेली के माध्यम से क्षेत्र में पहुंच गई है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देश त्वरित राहत के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में सर्च अभियान जारी है। मलबे में दबे लोगों की युद्धस्तर पर तलाश जारी है। वहीं, चमोली जिले में भी सर्च एवं रेस्क्यू जारी है। मुख्यमंत्री धामी लगातार आपदा के राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

बारिश की चेतावनीमौसम विभाग ने देहरादून के अलग-अलग स्थानों सुधोवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, टिहरी जिले के धनोल्टी, कनाताल, चंबा में तीव्र बारिश की संभावना जताई है।

इसके अलावा सहिया, लक्सर, कालसी व इनके आसपास के क्षेत्रों मे बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने, तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलों को अलर्ट किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com