आगरा के ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव में नगर भ्रमण के बाद प्रभु श्रीराम, माता सीता और अपने भ्राताओं के साथ मिथिला भवन में मिथिला महल के मंच पर पधारे। मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने गगनभेदी जयकारों और पुष्प वर्षा के बीच प्रभु श्रीराम, उनके अनुज भ्राताओं और माता जानकी की आरती उतारी। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के जय घोष के साथ अपने आराध्य के दर्शन किए।प्रभु राम ने भी मंच से मंद मुस्कान के साथ अपना आशीर्वाद दिया।इस दौरान सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की मंचीय प्रस्तुति देर रात तक चलती रही।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन को शिखर पर पहुंचाने के साथ भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की राह पर हैं, यह तभी होगा जब हम राम राज्य की सही परिकल्पना को मिलकर साकार करेंगे।
भगवान राम एक व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व हैं। वह सनातन धर्म, सनातन संस्कृति और आदर्श जीवन का प्रतीक हैं। अगर हम अपने जीवन को उच्चतम आदर्शों पर पहुंचाना चाहते हैं तो हमें भगवान राम की तरह आदर्श जीवन जीना सीखना होगा
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आज दशरथ जी द्वारा बढ़हार की दावत दी गई जिसमें नगर वासियों को बढ़ चढ़कर भाग लिया है। जनकपुरी के कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विविजय सिंह शाक्य, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।