Sanjay Dutt ने खोला मुंबई में अपना रेस्टोरेंट, पत्नी मान्यता दत्त संग जबरदस्त अंदाज में दिखे एक्टर

Sanjay Dutt Launched Restaurant: बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त को हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बाघी 4’ में देखा गया था. इसी बीच संजय दत्त बार फिर चर्चा का विषय बन चुके है. जी हां, उन्होंने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट लॉन्च कर दिया है. बता दें, 20 सितंबर को लॉन्च पार्टी में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ ग्रैंड एंट्री थी. इस दौरान संजय और मान्यता के स्टाइलिश लुक को खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

संजय दत्त ने लॉन्च किया रेस्टोरेंट
हाल ही में बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त ने अपना रेस्टोरेंट को लॉन्च कर बिजनेसमैन बन गए हैं. इसके लिए एक ग्रैंड इवेंट भी रखा गया था, जिसका नाम उन्होंने ‘सोलेयर रेस्टोरेंट’ रखा है. संजय दत्त बिजनेस की दुनिया में पहली बार कदम रख कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस ग्रैंड इवेंट में संजय अपनी वाइफ के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान उनकी वाइफ का ग्लैमरस लुक ने सब का फोकस अपनी तरफ खींच लिया.

स्टाइलिश अंदाज में दिखे संजय
वहीं संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में संजय दत्त ब्लैक टी शर्ट के साथ लेदर की डिजाइनर जैकेट में नजर आए. वहीं बात करें, संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त की तो, उन्होंने शार्ट अटायर में हलके मेकअप के साथ लॉन्ग हील्स पहनी थी. मान्यता दत्त के आने से इवेंट में चार चांद लग गए. वहीं कपल का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आए रहा है.

संजय दत्त का वर्कफ्रंट
बात करें, एक्टर के वर्कफ्रंट की तो, संजय दत्त को हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बाघी 4’ में देखा गया था. इस फिल्म में संजय दत्त एक खूंखार अवतार में नजर आए थे. इसके अलावा, संजय ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘धुरंधर’ में भी नजर आने वाले हैं. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ जो 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है उसमें भी संजय दत्त नजर आने वाले हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com