मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि माँ दुर्गे के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश लोककल्याण के पथ पर अग्रसर हो।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना संदेश शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “ मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, मेरी ओर से आप सभी को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि मां दुर्गा के नौ स्वरूप हमें जीवन की चुनौतियों से संघर्ष करने एवं अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने की प्रेरणा देते हैं। मां दुर्गा से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद प्रदेश की जनता पर सदैव बना रहे। उत्तर प्रदेश लोककल्याण के पथ पर अग्रसर हो।

मुख्यमंत्री योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेश के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि , “आज आवास पर मां भगवती की उपासना के पावन पर्व “शारदीय नवरात्रि” के शुभावसर पर सपत्नीक मां जगदम्बा की पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मां भगवती से प्रार्थना है कि यह नवरात्रि सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com