स्वच्छता, सेवा व विकास को समर्पित दौरे पर सोमवार को काशी आएंगे मुख्यमंत्री

वाराणसी, 5 अक्टूबरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। वे स्वच्छता, विकास और जनसेवा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (इरी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईसार्क) में तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सफाई कर्मियों के सम्मान और शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में हाल ही में सम्पन्न हुए स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान भी करेंगे। पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 400 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री स्वच्छता किट वितरित करेंगे, साथ ही उन्हें सम्मानित भी करेंगे। योगी सरकार की यह पहल सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय भावों  को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आश्रम की लगभग 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें  वितरित करेंगे, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर तथा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com