हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मार ली

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में उनकी तैनाती पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के महानिदेशक पद पर हुई थी। वाई. पूरन कुमार अवकाश होने के चलते मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर थे। पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार भी आईएएस अधिकारी हैं और इन दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के तौर पर जापान के दौरे पर हैं।

 

वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या की खबर मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस ऑफिसर थे। हरियाणा सरकार द्वारा सामान्य तबादला प्रक्रिया के चलते 29 सितंबर को ही उनकी रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में महानिदेशक (आईजी) के पद पर पोस्टिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे।

 

वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार आईएएस ऑफिसर हैं। वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान के दौरे पर गईं थीं। वह कल शाम को भारत लौटेंगी।

 

वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 116 में रहते थे। इस कोठी में तीन फ्लोर हैं। तीनों फ्लोर पर अलग-अलग परिवार रहते हैं। पूरन कुमार ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। तीनों परिवारों ने मिलकर एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी से गार्ड रखे हुए थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वाई पूरन ने खुद को गोली मार ली। इसके बाद कोठी के सिक्योरिटी गार्ड ने ही पुलिस को फोन करके गोली चलने की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर व अन्य टीमें मौके पर पहुंची। कंवरदीप कौर ने कहा कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला दिखता है। अभी हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर र

ही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com