पटना : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा मोड़ के पास रविवार सुबह एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी। आग लगने से एक लाख रुपए से ज्यादा का माल जलकर राख हो गया। रविवार होने के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी थी और फैक्ट्री बंद था। आसपास के लोगों ने देखा कि गोदाम से आग की लपटें उठ रही है। लोगों ने फायर ब्रिगेड और गोदाम के संचालक को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पटना सिटी से फायर ब्रिगेड की दो और कंकड़बाग से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है संभावना जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal