चोरी के 19 वाहन के साथ दो शातिर गिरफ्तार
बहराइच : जिले में रविवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने टीम ने रविवार को कोतवाली नानपारा इलाके से 19 चोरी की चोरी की मोटर साइकिल और कार के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी किये गये ये वाहन सीमावर्ती इलाके में डंप किये गए थे और बदमाश इन वाहनों को नेपाल बेचने के फिराक में थे। पुलिस टीम के साथ कोतवाल आरपी यादव ने चोरी के इन वाहनों की बरामदगी की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में ताबड़तोड़ वाहन चोरी की वारदातों जिले की पुलिस हलकान थी, ऐसे में एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम की यह कामयाबी राहत देने वाली है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal