भोपाल : कमलनाथ ने सोमवार को मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। जंबूरी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खडगे, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार सहित यूपीए के कई दिग्गज मौजूद रहे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले सर्वधर्म प्रार्थना की गई। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समारोह में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal