श्रद्धांजलि सभा के बाद विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मण्डल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। विधान परिषद में आज केन्द्रीय संसीदीय कार्यए रसायन और उर्वरक मंत्री अनन्त कुमार और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी। दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सभापति रमेश यादव ने सदन की कार्यवाही को कल बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
नेता कांग्रेस दीपक सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा नारायण दत्त तिवारी जी राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके विरोधी बहुत कम थे। वे इलाहाबाद और लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे और दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहे। वे विधान सभा और विधान परिषद तथा लोक सभा और राज्यसभा, चारों सदनों के सदस्य रहे। उत्तर प्रदेश में नोयडा और राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर की योजना उन्हीं के समय की है और श्री तिवारी की विकासवादी सोच को परिलक्षित करती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal