गयी नेतागिरी : सपा प्रमुख अखिलेश ने घटना में शामिल सोनकर सहित सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला
लखनऊ : जौनपुर में रास्ते के लिए जमीन विवाद में पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर के भाई करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद सोनकर व उनके साथियों द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं की दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने व खबर के मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद दीपचंद सोनकर व उसके 4 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है तथा आईजी के निर्देश के बाद एसपी दिनेशपाल सिंह ने इंस्पेक्टर सहित पूरे थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं को पीटे जाने की घटना में शामिल दीपचंद सोनकर सहित सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद सोनकर कुतयूपुर गांव में प्लाटिंग कर रहे हैं। गांव की दलित बस्ती के लोगों ने जब रास्ते की मांग की तो इसी बात से दीपचंद नाराज हो गये और महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal