26 दिसम्बर को बस्ती जिले से होगी शुरूआत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दलित विद्यालयों की लम्बित सरकारी आवर्तक अनुदान सूची जारी करने की मुहिम ज़ोर पकड़ती जा रही है। अम्बेडकर महासभा के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हाथों में आवर्तक अनुदान सूची जारी कराने सम्बन्धी मांग पत्र देन के बाद दलित शिक्षक संघ सभी जिलों में सदस्यता अभियान की जोरदार शुरूआत करेगा। महामंत्री वीके त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के पास जानकारी पहुचने के साथ ही आवर्तक अनुदान सूची जारी होने की सम्भावना प्रमाणिक चरणों में पहुंच चुकी है इसलिए दलित शिक्षक संघ सभी जनपदों में कार्यरत रहे दलित शिक्षकों की वैधता तथा प्रमाणिक को सुनिश्चित कराने वाली सदस्यता सूची प्रदेश शासन तक भेजने की व्यवस्था कर रहा है ताकि इतने लंबे समय से अभाव की स्थितियों में अध्यापन कार्य कर रहे दलित शिक्षकों को आवर्तक अनुदान सूची जारी होने का लाभ मिल सके। प्रदेश अध्यक्ष पी. राम गौतम के अनुसार दलित शिक्षकों का सदस्यता अभियान 26 दिसंबर को बस्ती जिले से शुरू होगा जहां प्रदेश कार्यकारिणी की अगली बैठक का निर्णय लिया जा चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal