लखनऊ : बेतहसदा फेलोशिप ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को कानपुर बाराबिरवां स्थित उत्सव गेस्ट हाउस में क्रिसमस का भव्य आयोजन हुआ। उसमें हजारों की संख्या में लोगों ने विश्व एकता और मानव कल्याण के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बिशप डॉ.आरसी शेत ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह का जन्म लोगों को उनको कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था। ट्रांसपोर्ट नगर मैट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित बदालीखेड़ा की क्वॉयर में शामिल मयंक डेविड, मनीष पीटर, अभिषेक, शुभम, सुधांशु, विपिन, समर्पित, रश्मि, आराधना, प्रतिभा, गोल्डी शुभाषिनी, रेनु ने आया है येशु आया है जैसे कई मधुर गीत सुनाये। आज हमारी नगरी में जन्मा तारणहारा गीत का आनंद सभी ने लिया। येशु मसीह के जन्म का प्रसंग भी नाटिका के माध्यम से पेश किया गया।
इसक क्रम को बढ़ाते हुए “झूमो नाचो खुशी से आज येशु पैदा हुआ” मसीह गीत पर निर्देशक सृष्टि की कुशल कोरियोग्राफी में दीपशिखा, लाइट, प्रशंसा, स्वीटी, हर्षिता, झरना ने सुंदर डांस किया। इस अवसर पर आए पास्टर अजय कुमार राजेश, विनोद, सुंदर, हरिलाल, राजूलाल, फूलचंद ने प्रभु ईसा मसी का संदेश लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जरूरत इसकी है कि अपने को प्रभु ईसामसीह के अनुरूप ढाले। इस अवसर पर सेंट क्लाज ने बच्चों को तोहफे बांटे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal