लखनऊ : क्रिसमस के अवसर पर विजयश्री फाउंडेशन की प्रसादम सेवा के प्रबंधक विशाल सिंह ने सांता क्लॉज़ के वेश में बलरामपुर अस्पताल और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित बच्चों को खिलौने फल और कपड़े बांट कर, बीमारी से जूझ रहे इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया।
इसके बाद सैंटा ने शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को सैंटा का की रिंग देकर जागरूक किया। साथ ही हेलमेट लगा कर वाहन चलाने को उपहार दिए। कार्यक्रम में बलरामपुर के डायरेक्टर डॉ राजीव लोचन और सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता के साथ कई सेवादार साथियों ने भी सहयोग किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal