प्रयागराज : अगले महीने से शुरू हो रहे अर्द्धकुंभ के लिए प्रयागराज पूरी तरह से हाइटेक हो चुका है। गंगा में आस्था रखने वाले मुस्लिम भाइयों ने गंगा मैया के पानी से वजू करके सलामती की दुआ मांगी। मुसलमान भाइयों ने संगम के पानी से वजू बनाकर संगम की रेत पर गंगा मैया से दुआ किया। देश विदेश से कोने-कोने से आए अकीदतमंद (श्रद्धालु) सकुशल संगम पहुंचें, सकुशल घर वापस जाएं, इसके लिए गंगा मैया से दुआ किया।
अगर आप भी कुंभ में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि कौन सा टेंट आपके बजट के हिसाब से बेहतर रहेगा। कुंभ के दौरान प्रयागराज में रुकने के लिए एक नहीं बल्कि कई टेंट सिटी का निर्माण हुआ है जहां कई लग्जरी टेंट भी मौजूद हैं लेकिन सबसे महंगे टेंट में एक रात के लिए आपको 35 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। इन टेंट में ऐसी कई सुविधाएं हैं जो फाइव स्टार होटेल से कम नहीं। प्रयागराज में बमुश्किल ही कोई फाइव स्टार होटेल हैं जो कुछ अच्छे होटेल हैं भी तो वहां वीआईपी और नेताओं ने पहले ही बुकिंग कर ली है। ऐसे में यूपी सरकार ने दिल्ली की हितकारी प्रॉडक्शन ऐंड क्रिएशंस के साथ लग्जरी टेंट सिटी ‘इंद्रप्रस्थम’ बसाया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal