यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ : उ.प्र. परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज कराने की मांग को लेकर यू.पी.रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में मांग किया गया है कि परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज किया जाये, इससे कार्यरत बाईस हजार कर्मचारियों की मेहनत सफल होगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि परिवहन निगम सरकार की नीतियों के अनुरूप जनता को सस्ता व सुलभ सेवा उपलब्ध करा रहा है जबकि उनके पास 9.65 प्रतिशत मार्ग ही राष्ट्रीयकृत हैं। यूनियन ने मांग किया है कि यदि उन्हें सभी राष्ट्रीकृत मार्ग उपलब्ध करा दिया जाये तो जनता को सस्ता सफर कराया जा सकता है और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ क्षेत्रीय मंत्री एन.एन.पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
