पहलाज निहलानी बोले, गोविंदा-अमिताभ की सफलता का एक हिस्सा कादर खान के लेखन को जाना चाहिए
नई दिल्ली : बॉलीवुड के फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक, लेखक और हास्य कलाकार थे। उनकी सेहत पिछले 10 साल से खराब चल रही थी, वरना उनके पास बॉलीवुड को देने के लिए बहुत कुछ था। उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि गोविंदा और अमिताभ की सफलता का एक हिस्सा कादर खान के लेखन को दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड की किसी भी ऐसी शख्स के बारे में नहीं जानता, जिसकी कादर साहब की तरह मांग रही हो। वह 1970, 80 और 90 के दशक में एक ही समय में पांच से छह फिल्मों की कहानी लिखते और उसमें अभिनय करते थे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
पहलाज ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म ‘आंखें’ में उनसे दोहरी भूमिका करवाना चाहता था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने उनसे विनती की, मैंने कहा कि मुझे केवल एक दिन के लिए चार घंटे दे दीजिए और मैं सब तैयारी कर लूंगा। मैं कैसे भी फिल्म में उन्हें लेना चाहता था। एक बार जब उन्होंने साइन कर दिया तो उनके पास मुझे डेट्स देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और इस तरह यह संभव हुआ। एक इंसान और बतौर पेशेवर, उनके मुकाबले फिल्म उद्योग का कोई इंसान इतना मददगार नहीं।’ उल्लेखनीय है कि दिग्गज कलाकार कादर खान का कल कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal