नई दिल्ली : दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म फिल्म ‘पेटा’ का तेलुगू ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके पहले 27 दिसम्बर को फिल्म का तमिल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। एक दिन में ट्रेलर के लाखों व्यूज मिल रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में नजर आएंगे।
ट्रेलर न्यू ईयर के मौके पर रजनीकांत के फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है। फिल्म इस साल 10 जनवरी को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कार्तिक सुभाराज के निर्देशन में बनी फिल्म को उत्तराखंड में शूट किया गया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ रजनीकांत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। पेटा रजनीकांत के फैंस को 1980-90 के युग की याद दिलाएगी। पेटा में रजनीकांत 90s के गेटअप में नजर आते हैं। रजनीकांत यंग लुक में दिख रहे हैं। उनके आइकॉनिक सिग्नेचर स्टाइल फैंस को दीवाना बना रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal